News Sabtak.com

Shubman Gill: शुबमान गिल का चल रहा है फ़ोम खराब ?

India's Shubman Gill walks back to the pavilion after losing his wicket LBW for eight runs on the fifth day of the ICC World Test Championship Final between New Zealand and India at the Ageas Bowl in Southampton, southwest England on June 22, 2021. - RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo by Glyn KIRK / AFP) / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo by GLYN KIRK/AFP via Getty Images)

India vs England के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद था उन्होंने निराश किया सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए शुबमान गिल का काफी समय से फोम ख़राब चल रहा है

साउथ अफ्रीका दौरे पर भी गिल का बल्ला खामोश रहा था और चार पारियों में 74 रन ही बना पाए थे. उन्होंनेआख‍िरी शतक टेस्ट 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ अहमदाबाद में लगाया था. गिल का टेस्ट एवरेज भी 30 के करीब आ चुका है. गिल ने अब तक 21 टेस्ट मैचों में 30.37 के एवरेज और 2 शतक 4 अर्धशतक की बदौलत अब तक 1063 रन बनाए हैं

शुबमान गिल का फोम सिर्फ ODI में शानदार है शुबमन गिल 44 वनडे में 61.37 के एवरेज और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. गिल का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन अच्छा रहा, यहां उन्होंने 9 मैचों में  44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से  354 रन बनाए

Exit mobile version