India vs England के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद था उन्होंने निराश किया सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए शुबमान गिल का काफी समय से फोम ख़राब चल रहा है
साउथ अफ्रीका दौरे पर भी गिल का बल्ला खामोश रहा था और चार पारियों में 74 रन ही बना पाए थे. उन्होंनेआखिरी शतक टेस्ट 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था. गिल का टेस्ट एवरेज भी 30 के करीब आ चुका है. गिल ने अब तक 21 टेस्ट मैचों में 30.37 के एवरेज और 2 शतक 4 अर्धशतक की बदौलत अब तक 1063 रन बनाए हैं
शुबमान गिल का फोम सिर्फ ODI में शानदार है शुबमन गिल 44 वनडे में 61.37 के एवरेज और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. गिल का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन अच्छा रहा, यहां उन्होंने 9 मैचों में 44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए